बड़ा हादसा : वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरी, 10 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल...

 नई दिल्ली-म्मू-कश्मीर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां मंगलवार सुबह बस खाई में गिरने से बिहार के 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घटल हो गए। यह श्रद्धालु वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे। बता दें कि यह बस अमृतसर से कटरा जा रही थी। इस बस में 75 यात्री सवार थे। जम्मू में कटरा से करीब 15 किमी दूर झज्जर कोटली के पास बस पुल से 50 फीट खाई में गिर गई।


इसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 20 जख्मी हो गए।  सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और सीआरपीएफ की टीमें पहुंचीं। 

Post a Comment