पटियाला- केंद्रीय सुधार जेल में आए दिन कैदियों व हवालातियों से मोबाइल व नशीला पदार्थ बरामद किया जाता है। इसी तरह कल पुलिस द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान जेल में कैदियों व हवालातियों के पास से 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिसके बाद त्रिपडी थाना पुलिस ने बंदियों के खिलाफ 3 अलग-अलग मामले दर्ज किए थे।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!
