सीवर की टंकी में गिरने से 4 लोगों की मौत..

कुशीनगर-  नेबुआ नौरंगिया थाना के रामनगर गांव के खपरधिका टोला में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक शौचालय में सफाई का काम चल रहा था। इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है।


घायल मजदूर को संयुक्त जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों से पुलिस की नोकझोंक भी हुई है। इस घटना के बाद डीएम, एसपी और सीएमओ सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हुए हैं।

Post a Comment