जालंधर : आज इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद...

जालंधर- पीएसपीसीएल प्रवक्ता अनुसार 21 मई को शहर को सुंदर बनाने के लिए चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 66केवी सर्जिकल कंपलेक्स का शट डाउन होने के कारण 11 केवी जालंधर कुंज और 11 केवी फीडर बंद रहेंगे। 66 केवी टीवी सेंटर की शट डाउन होने के कारण 11 केवी बस्ती से फीडर की सप्लाई आज सुबह 10 से शाम 5:30 बजे तक बंद रहेगी। जिस कारण अवतार नगर, दयाल नगर, निजातम नगर, राकेश नगर, गणेश नगर बस्ती आदि की सप्लाई बंद रहेगी।


Post a Comment