गोरखपुर- पूर्वी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं में शुमार पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वह करीब 90 वर्ष के थे।
उन्होंने गोरखपुर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। तिवारी की गिनती कद्दावर नेताओं में होती थी। निधन की सूचना मिलते ही उनके घर और गोरखपुर हाता पर समर्थकों की भीड़ जुट गई है।
यूपी की कई सरकारों में मंत्री रहे हरिशंकर तिवारी एक जमाने में पूर्वांचल के बाहुबली कहे जाते थे। उनके बेटे भी राजनीति में संसद और विधायक रह चुके हैं। चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली हरिशंकर तिवारी का नाम बार-बार उभरकर सामने आता है, वे इस सीट से लगातार 22 वर्षों (1985 से 2007) तक विधायक रहे।