जालंधर : अवैध शराब सहित 2 गिरफ्तार...

जालंधर- थाना रामामंडी की पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले 2 शराब तस्करों को शराब सहित  गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अशोक कुमार पुत्र गुलजार निवासी 84 नूरपुर कॉलोनी जालंधर, विनोद कुमार उर्फ कालू पुत्र शाम लाल निवासी नूरपुर कॉलोनी जालंधर के तौर पर हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 56 पेटी अवैध शराब बरामद की है।  थाना रामामंडी के नवनियुक्त प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार अरोड़ा ने बताया कि ए.एस.आई रूप लाल साथियों सहित गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि उक्त दोनों तस्कर अशोक व विनोद करोल बाग के नजदीक एक खाली प्लाट में शराब की पेटियां रखकर सप्लाई देने के लिए जा रहे हैं। पुलिस पार्टी ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर करोल बाग खाली प्लाट में इनके कब्जे से 48 पेटी इंपीरियल, 8 पेटी रम चंडीगढ़ सेल बरामद की है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक एक्टिवा, 2 मोबाइल फोन, 650 रुपए बरामद किए हैं। आरोपी कालू के खिलाफ इससे पहले अलग-अलग थानों में 8 मुकद्दमें दर्ज हैं। थाना प्रभारी राजेश अरोड़ा ने बताया कि आरोपियों  के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अदालत में पेश किया गया जहां से 1 दिन का रिमांड हासिल किया गया है। 


Post a Comment