चोरों ने बंद घरों को बनाया निशाना, पढ़ें...

जालंधर- थाना लांबड़ा के अंतर्गत आते गांव निजंरा में देर रात चोर 4 से 5 घरों को निशाना बना वहां से फरार हो गए और घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। हरनेक सिंह मेंबर पंचायत ने बताया कि देर रात को हाथ में तेज़धार हथियार लेकर चोर उनके गांव में घूम रहे थे, वह कई घरों में समान चोरी कर फरार हो गए। वहीं दूसरी तरफ थाना लांबड़ा के प्रभारी अमन सैनी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है कि गांव निजंरा में देर रात चोर बंद घरों को निशाना बनाकर, सामान चोरी कर फरार हुए। शिकायत मिलने के बाद उनकी टीम सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।


Post a Comment