फैक्टरी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 40 गाड़ियां..

लुधियाना- फोकल प्वाइंट फेज-4 स्थित श्री टूल्स में देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना थाना मोती नगर की बिल्कुल पिछली तरफ हुई। इसके चलते अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।  हालांकि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इलाके के लोगों ने सूचना फायर ब्रिगेड और थाना मोती नगर पुलिस को दी।


मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और थाना मोती नगर पुलिस ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तेज हवाओं के कारण उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान लगभग फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियों ने लगभग 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई। फैक्टरी में काम कर रहे मुलाजिमों के मुताबिक आग यूनिट के पिछले हिस्से से लगी थी। उन्होंने अग्निशामक यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वह काबू नहीं हुई और दमकल को बुलाना पड़ा।

फैक्टरी मालिक सुभाष रल्हन ने बताया कि आग लगने के कारण उनका करोड़ों रुपए का नुक्सान हो गया। फैक्टरी में भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ पड़ा था, लेकिन किसी तरह उनका बचाव हो गया। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।

Post a Comment