नई दिल्ली- 2000 हजार के नोट को लेकर आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने वीरवार को अहम जानकारी साझा की है। आरबीआई गवर्नर ने 500 और 1000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने आरबीआई की एमपीसी मीटिंग में बंद हुए नोटों को चल रही अटकलों को लेकर बात साफ कर दी है। 500 के नोटों को बंद नहीं किया जाएगा और न ही बंद हुए 1000 रुपये के नोट की छपाई दोबारा शुरू होगी। उन्होंने कहा कि आम जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। रिजर्व बैंक का 500 की करंसी को बंद करने का कोई प्लान नहीं है। वीरवार को आरबीआई की एमपीसी बैठक के तीसरे दिन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बात कही है।
आम जनता के बीच अटकलें लगाई जा रही थीं कि 500 का नोट भी बंद हो जायेगा। जिसको आज आरबीआई गवर्नर ने साफ कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि फिलहाल आरबीआई का 500 रुपये के नोटों को बंद करने का कोई प्लान नहीं है। बता दें कि हाल ही में सरकार ने 2000 के गुलाबी नोटों को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया है। जिसके बाद करीब 50% 2000 के नोट बैंकों में जमा किए जा चुके है।
