रामगढ़- झारखंड के रामगढ़ जिले के चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा हो गया है जहां सरिया लदे ट्रक ने 5 अलग-अलग गाड़ियों को टक्कर मार दी। इसके बाद खुद बीच सड़क में पलट गया है, जिससे रांची-पटना रोड पर दोनों ओर लगभग 5 किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। घटना सुबह 7 से 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सरिया लदा ट्रक ने 1 कार, 407 वाहन और 2 बाइक को अपनी चपेट में लिया है।
वाहनों को टक्कर मारकर ट्रेलर सड़क के बीच पलट गया, जिसके कारण ट्रेलर में लदा सरिया सड़क के दोनों और बिखर गया। इस वजह से रोड पूरी तरह जाम हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगाकर सड़क को खाली करवाया।
