मौसम विभाग अनुसार हलकी बारिश, तेज हवाएं चलने की संभावना...

लुधियाना- दिनभर रुक-रुक कर हुई बूंदा बांदी ने मौसम को खुशगवार बनाए रखा। मई महीने दौरान पंजाब में हुई बारिश ने पिछले 11 वर्ष का रिकार्ड तोड़ा है। मई महीने में 31 मई सबसे ठंडा दिन रहा। मौसम विभाग के मुताबिक वीरवार को भी राज्य भर में गर्ज चमक के साथ हलकी बारिश व तेज हवाएं चलने की संभावना है।  हिमाचल की राजधानी शिमला व अन्य भागों में बुधवार सुबह से बारिश का दौर जारी रहा, वहीं ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है।


Post a Comment