जालंधर : लग्जरी गाड़ियां चोरी कर फरार हुए लुटेरे, पढ़ें..

 जालंधर-  थाना मकसूदां की कुछ दूरी पर स्थित न्यू आनंद नगर में बीट गाड़ी में सवार होकर आए चोरों ने 2 लग्जरी गाड़ियां चुराई और फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस संबंधी थाना 1 की पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस  को दी शिकायत में अतिंदरजीत सिंह और सुखबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी गाड़ी वरना और बैलेरो घर की कुछ दूरी पर खड़ी की थी। घर की कुछ दूरी पर थाना मकसूदां है। सुबह जब वह गाड़ी लेने आए तो देखा कि दोनों गाड़ियां गायब थी। उन्होंने जब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो पता लगा कि देर रात अढ़ाई बजे बीट गाड़ी में सवार चोर आए और दोनों गाड़िया चुरा कर फरार हो गए। थाना 1 की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 


Post a Comment