जालंधर : टोल प्लाजा के मैनेजर से हुई लूट, हाई अलर्ट जारी...

 जालंधर- लाडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर की गाड़ी को लुटेरों ने घेर कर उससे 23.30 लाख रुपए छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने पूरे सब डिवीजन में हाई अलर्ट कर दिया है। जानकारी केअनुसार लाडोवाल टोल प्लाजा का मैनेजर अपनी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर फिल्लौर बैंक में नकदी जमा करवाने आ रहा था। इस दौरान लुटेरों की 2 गाड़ियों ने मैनेजर की गाड़ी को आगे और पीछे दोनों तरफ से घेरकर रोक लिया। इसके बाद मैनेजर के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को अंदर से लॉक कर लिया। लुटेरों ने मैनेजर की गाड़ी का शीशा तोड़कर उसके अंदर पड़ा 23.30 लाख रुपए निकाल कर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने पूरे सब डिवीजन में हाई अलर्ट कर गाड़ियों की तलाशी लेनी शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा


Post a Comment