इस इलाके में सुबह-सुबह एनआईए की दबिश....

गोराया- गांव डल्लेवाल में सुबह 5:30 बजे के करीब एनआईए की टीम ने दबिश दी व 2 घरों में तलाशी ली, जिसमें बलविंदर सिंह व लवशिन्दर सिंह के घर में पूछताछ की गई। बलवीर कौर ने बताया कि उनका देवर जो पिछले 35 सालों से इंग्लैंड में रह रहा है जो सिख स्टूडेंट फेडरेशन के साथ जुड़ा हुआ था, पर उनके परिवार का उनसे अब कोई संपर्क नहीं है। सुबह 05:30 बजे के करीब टीमें उनके घर मे आई व उनसे पूछताछ करते हुए उनके बेटे का फोन साथ ले गए। इसके अलावा लवशिन्दर सिंह के घर में भी पूछताछ की।


Post a Comment