जालंधर में अकाली नेता और पूर्व सरपंच के घर एनआईए ने की रेड...

 जालंधर- जालंधर और मोगा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज सुबह छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार एनआईए की एक टीम जालंधर में भी तड़के करीब 3 बजे किश्नगढ़ के पास दौलतपुर गांव के पूर्व सरपंच और अकाली नेता मलकीयत सिंह दौलतपुर के घर छापा मारा है। इस दौरान इलाके को सील कर दिया गया। किसी को न घर से बाहर आने दिया जा रहा है और न ही अंदर जाने दिया जा रहा है।


Post a Comment