मोटरसाइकिल को बहने से बचाने गए युवक की डूबने से मौत....

 जालंधर- शाहकोट क्षेत्र के गांव मुंडी चोलियां का 24 वर्षीय अर्शदीप पानी बढ़ने के कारण रात 12 बजे मंडला के पास डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक लड़का अपनी मोटरसाइकिल को बहने से बचा रहा था लेकिन खुद भी बह गया। लोगों के मुताबिक मोटरसाइकिल तो निकाल ली गई, लेकिन अर्शदीप का कोई पता नहीं चल सका और लड़के की मौत की आशंका जताई जा रही है


Post a Comment