कपूरथला- सिटी थाना में तैनात एएसआई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान एएसआई मंजीत सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी गांव खाने वालों के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि कि गलत दवाई खाने से एएसआई की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार सिटी थाना में तैनात एएसआई मंजीत सिंह वासी गांव खानोवाल थाना सदर की किसी बीमारी को लेकर दवाई चल रही थी। देर शाम उसने गलती से घर में पड़ी कोई अन्य दवाई खा ली। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने तुरंत मंजीत सिंह को जालंधर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके उपरांत मृतक के शव को सिविल अस्पातल के शव गृह में रखवा दिया गया। वहीं दूसरी तरफ सदर थाना प्रभारी सोनमदीप कौर ने बताया कि मृतक एएसआई मनजीत सिंह की पत्नी निर्मल कौर के बयान के आधार पर धारा 174 की कार्रवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!