जालंधर- फगवाड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में परिवार के 5 परिजनों ने जहरीली वस्तु निगल ली। जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार संगतपुर गांव का रहने वाला है। पीड़ित परिवार ट्रैवल एजेंट का काम करता है। इस घटना में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना की जानकारी देते हुए बच्चे ने बताया कि देर रात उनके घर पुलिस आई थी। इस मामले के बाद उनके पिता ने सभी को जहरीली वस्तु दे दी। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार उक्त कबूतरबाजी का मामला है। पीड़ितों की पहचान 41 वर्षीय हरदीप सिंह, 38 वर्षीय रूचि, 77 वर्षीय कुलदीप कौर, 13 वर्षीय रूहानी और 9 वर्षीय इहरन के रूप में हुई है। वहीं पीड़ित कुलदीप कौर ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके बेटे ने कुछ दोस्तों के उसे पैसे दिए जो कि किसी बैंक में ट्रांसफर करने थे। वह उसने ट्रांसफर कर दिए लेकिन इसके बावजूद उनके दोस्त इन्हें परेशान कर रहे थे। बहू रूचि प्राइवेट स्कूल में 3500 रुपए में नौकरी करती है। देर रात पुलिस के आने के बाद सभी ने यह कदम उठाया। इस घटना में एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!