जानिए आज के सोने-चांदी के दाम...

नई दिल्ली- घरेलू वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी है। एमसीएक्स पर सोने का भाव हल्की तेजी के साथ 58950 रुपए के पार पहुंच गया है। इसी तरह चांदी की कीमत में भी मजबूती है। एमसीएक्स पर चांदी 300 रुपए महंगी होकर 74248 रुपए प्रति किलोग्राम के पास पहुंच गई। ग्लोबल बाजार में भी सोना और चांदी आज उछाल पर ही बने हुए हैं। कॉमैक्स पर सोना आज 1,984.15 डॉलर प्रति औंस पर है और इसमें 5.35 डॉलर प्रति औंस या 0.27 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेड देखा जा रहा है। सोने के ये दाम इसके दिसंबर वायदा के लिए हैं। चांदी में भी ग्लोबल बाजार में उछाल देखा जा रहा है और ये आधा फीसदी की उछाल के साथ बनी हुई है।


Post a Comment