भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू को जीत हासिल करवाने के लिए घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं भाजपा वर्कर
जालंधर भाजपा के उम्मीदवार सुशील रिंकू को जीत हासिल करवाने के लिए भाजपा वर्कर घर-घर जाकर रिंकू के लिए वोट मांग रहे हैं
बस्ती शेख के इलाके में लवली थापर ने अपनी टीम को साथ लिया और भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू के हक में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया उन्होंने कहा कि वोट भाजपा के कमल के निशान पर लगाकर सुशील रिंकू को जीत हासिल करवाना उनका लक्ष्य है इस मौके पर बॉबी बाबा, विशन दास, तरसेम लाल, अरुण ,वरुण शर्मा ,मनीष ठाकुर ,सुरेंद्र बब्बर अजय राणा सूरज, आकाश थापर वह अन्य शामिल थे