
इस अवसर पर उत्तर रेलवे महिला कल्या्ण संगठन की अध्यक्षा ने कहा कि रेलवे में संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े रेल कर्मी द्वारा विषम परिस्थितियों और मौषम में भी अपने कर्त्तव्य का पालन सफलतापूर्वक किया जाता है। अतः ऐसे कर्तव्यनिष्ठ रेल कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती ज्योति सिंह एवं श्रीमती पूजा सिंह, सेक्रेटरी श्रीमती चारू सिंह सहित अन्य रेल अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।