डीपो होल्डर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को गेहूं का वितरण किया जाए- गौरव कक्कड़

फरीदकोट( विपन मित्तल)-भारतीय जनता पार्टी जिला फरीदकोट के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं हलका इंचार्ज गौरव कक्कड़ एवं बीजेपी गौ रक्षा प्रकोष्ठ पंजाब कार्यकारिणी मेंबर प्रबोध शर्मा ने कहा कि मान सरकार नित नए फैसले कर ढंग से चल रही अर्थव्यवस्था को तोड़ने पर तुली है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से 20 हजार के करीब डिपो होल्डर जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत सरकार के नुमाइंदे बनकर लोगों को राशन बांटते रहे हैं। एवं परिवार पालते रहे लेकिन अब मान सरकार ने अपने चहेतों को आटा जन वितरण एजेंसियों के माध्यम से देने का फैसला किया है। जिससे डिपो होल्डर बेरोजगार हो जाएंगे गौरव कक्कड़ ने कहा पंजाब में 40 लाख से ऊपर कार्ड बने हैं परंतु मौजूदा समय में 3 लाख नए बने कार्डो को राशन ही नहीं मिल रहा। पिछली सरकार ने अमीर लोगों के कार्ड बना दिए जबकि जरूतरतमंदों के कार्ड बनने रह गए।भाजपा नेताओं ने मांग की डीपो होल्डर के माध्यम से सुचारू ढंग से चलाई जा रही जन वितरण प्रणाली से छेड़छाड़ ना की जाए तथा पहले की तरह ही डीपो होल्डर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को गेहूं का वितरण किया जाए तथा सरकार बड़ी एजेंसियों के माध्यम से गेहूं को पिसवा कर आटा बांटने के विचार को त्याग दें।

Post a Comment