भारत विकास परिषद जालंधर गौरव शाखा ने जीवीसीए:गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का आयोजन किया सरकारी स्कूल बस्ती शेख में
जालंधर (विक्की सूरी )-आज भारत विकास परिषद जालंधर गौरव ने जीवीसीए: गुरु वंदन छात्र अभिनंदन-- भारत विकास परिषद की एक पहल और परंपरा जिसका प्राथमिक उद्देश्य बच्चों के मन में अपने माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करने के विचार को मजबूत करना है, का आयोजन सरकारी मिडल स्कूल, बस्ती शेख में किया। यह गतिविधि शिक्षकों की सेवा और मार्गदर्शक प्रकाश को समर्पित है। श्री शिव कुमार सोनिक राज्य संयोजक ने भारत विकास परिषद की इस परंपरा पर प्रकाश डाला। चौदह विद्यार्थियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर और फूल माला डालकर अपने शिक्षकों के प्रति अपनी श्रद्धा, सम्मान और कृतज्ञता को अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री. राकेश बब्बर जी ने की। प्रो• डॉ• जगमोहन मागो ने सभा को भारत विकास परिषद के प्रमुख उद्देश्यों से परिचित कराया और छात्रों को प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ सीखने के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर स्कूल प्राचार्य श्रीमती हरजिंदर कौर और स्कूल प्रभारी श्रीमति शरणजीत कौर भी उपस्थित थे। ईसी सदस्य लेकचरर वीना अग्रवाल जी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई। श्री मनदीप शर्मा, अध्यक्ष जालंधर गौरव शाखा ने सभी का आभार व्यक्त किया।