24 घंटे में आए इतने कोरोना पॉजीटिव मरीज...

 नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,940 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,78,234 पर पहुंच गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 88,284 से बढ़कर 91,779 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह 8  बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,974 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 91,779 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.21 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,495 की बढ़ोतरी हुई है। 



Post a Comment