वैस्ट हलके की पुलिस ने नशीले पदार्थों सहित 2 को किया गिरफ्तार...

 जालंधर- थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने नशीले पदार्थों सहित 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान अनिल कुमार उर्फ नीला पुत्र बलकार चंद निवासी आर्या नगर, सौरव पुत्र प्रमोद कुमार निवासी राज नगर के तौर पर बताई गई है। थाना प्रभारी परमिंदर सिंह ने बताया कि एएसआई सर्बजीत सिंह, एएसआई रघुवीर कुमार ने टीम सहित गश्त के दौरान राज नगर शिव मंदिर के निकट शक के अधार पर एक युवक को रोका। जिसने अपनी पहचान सौरव पुत्र प्रमोद कुमार निवासी राज नगर के तौर पर बताई है। उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 9 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी सौरव ने बताया कि उसने यह नशीला पदार्थ अनिल कुमार से खरीदा है। और वह इकट्ठे काम करते है। इस मामले में अनिल कुमार उर्फ नीला को भी गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 11 ग्राम हैेरोइन बरामद हुई।



Post a Comment