एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो को किया गिरफ्तार, पढ़े....

जालंधर (विनोद )- थाना रामामंडी की पुलिस ने एटीएम में एटीएम कार्ड बदलने का झांसा देकर धोखे से रुपए निकालने वाले और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान प्रिंस पुत्र  महिंदर पाल निवासी बिजली घर वाली गली मणि कुमार पुत्र कमल कुमार निवासी डॉक्टर अंबेडकर नगर चौगिटी सूर्या एंक्लेव के तौर पर बताई गई है। थाना रामामंडी की पुलिस को इंदर सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी हरदीप नगर लंबा पिंड चौक ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 21 जून उसका भांजा उसका एटीएम कार्ड लेकर पीएनबी बैंक लंबा पिंड चौक के निकट एटीएम में से रुपए निकलवाने के लिए गया था। इसी दौरान एटीएम के अंदर उसे एक युवक मिला उसने उसका एटीएम बदलकर उसे झांसा देकर उसमें से


10000 की नकदी चोरी कर ली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके प्रिंस को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से दो एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए इसके खिलाफ पहले भी अलग-अलग थानों में अपराधिक मामले दर्ज इसी तरह उन्होंने मनी कुमार को भी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है, उसके कब्जे से 3  चोरी किए हुए मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं, आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Post a Comment