24 घंटे में कोरोना के इतने नए केस आए सामने....

 नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 14,092 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,42,53,464 पर पहुंच गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,16,861 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 41 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,27,037 हो गयी है। इनमें केरल द्वारा पुनर्मिलान किए गए मौत के 12 मामले भी शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.54 प्रतिशत है। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों में 2,403 की कमी दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार संक्रमण की दैनिक दर 3.69 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.57 प्रतिशत दर्ज की गई । इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,36,09,566 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है।






Post a Comment