जालंधर(ब्यूरो)- कमिशनरेट पुलिस ने संघा चौक स्थित पर्ल आई अस्पताल में नर्स बलविंदर कौर पुत्री जगतार सिहं निवासी पिंड योधे थाना ब्यास जिला अमृतसर के हत्यारे को 24 घंटे के अंदर आरोपी सतगुरु सिंह पुत्र कर्म सिह निवासी टिब्बी तहसील अमलोह जिला फतेहगढ़ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस कमिश्नर गुरशरन सिहं संधु ने बताया कि आरोपी कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी उम्र 24 साल के करीब है उसकी अभी शादी नही हुई। वह नगर कोशल मंडी गोबिंदगढ़ में माली का काम करता है। 4 महीने पहले बलजिदंर कौर के साथ सोशल नैटवर्किंग एप्प के माध्यम से उसकी जान पहचान हुई।वह उसके साथ शादी करना चाहता था, लेकिन कुछ दिन पहले उनकी आपस में अनबन हो गई। जिस कारण गुस्से में आकर उसने इस वारदात को अंजाम देते हुए बलविंदर कौर की हत्या कर दी और उसकी सहेली ज्योति जो उसके साथ सो रही थी, उसे भी तेजधार हथियारों से घायल कर दिया। आरोपी की गिरफ्तारी डाल कर उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। वारदात में इस्तेमाल किया गया तेजधार हथियार भी बरामद किया गया।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!