पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस सहित वांछित आरोपी गिरफ्तार..

 जालंधर-  थाना मकसूदां ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कपूरथला निवासी जतिंद्र उर्फ जिंद्र धनिया के तौर पर हुई है, जो जालंधर में किराए की कोठी में रह रहा था।आरोपी से एक पिस्टल व 6 जिंदा कारतूस बरामद किए है। आरोपी पर पहले भी नशा तस्करी के मामलें दर्ज है। थाना एसएचओ मंजीत सिंह ने बताया कि काबू किया गया आरोपी  8 मामलों में पहले से वांछित है। जिनकी सुनवाई कोर्ट में पहले से चल रही है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।  



Post a Comment