जालंधर 12 अगस्त को रविदास समुदाय और वाल्मीकि
समुदाय की ओर से पंजाब बंद करने की कॉल दी गई थी लेकिन फिर उसके बाद कॉल वापस ले ली गई देर रात फिर बंद करने का एलान कर दिया गया वही जालंधर में दुकानदारों ने इस बंद काल को लेकर अपनी दुकानें बंद कर ली
जिसका असर देखने को मिला हालांकि कुछ खाने पीने की दुकानें खुली दिखी लेकिन उन्होंने भी बंद काल को देखते हुए अपनी दुकानें बंद कर ली बस्तियां क्षेत्र में भी दुकानें बंद रही