जालंधर थाना भार्गव कैंप की पुलिस का डंडा आज फिर नशा तस्करों पर चला जिसके चलते आज एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ है आरोपियों की पहचान ऋषभ शाही उर्फ रिशु पुत्र दीपक शाही निवासी न्यू दशमेश नगर रमा पत्नी हरजिंदर सिंह उर्फ जिद्दी निवासी न्यू दशमेश नगर के तौर पर
बताई गई है थाना भार्गव कैंप के प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि गश्त के दौरान ए एस बिला कॉलोनी के निकट एक्टिवा टीवी pb08 ES 6477 पर सवार होकर रिशु और रमा जा रहे थे इन दोनों को सूचना के आधार पर काबू किया इन दोनों के कब्जे से 45ग्राम हेरोइन और 275 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर इन दोनों की गिरफ्तारी डाल दी है पूछताछ में उन्होंने बताया कि राजवीर सिंह उर्फ नं नन्नू पुत्र हरजिंदर सिंह भी इनके साथ नशे का धंधा करता है उसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है