मामला तेजाब डालकर हमला करने का, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, खुलेआम घूम रहे हैं हमलावर पढ़े

 जालंधर थाना बस्ती बावा खेल के अंतर्गत पड़ते हैं बाजवा कॉलोनी में गत दिवस सोमवार को देर रात कुछ युवकों ने युवक पर इसलिए तेजाब से हमला कर दिया क्योंकि उन्होंने उसका मोबाइल फोन नंबर किसी को दे दिया था तेजाब से झुलसे युवक को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे निजी अस्पताल में भेज दिया गया इस बारे पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है योगेश कुमार पुत्र बृजलाल ने बताया कि वह बूट बनाने का काम करता है उसके पास एक लड़का प्रिंस जोकि काम करता है वह युवक काम से छुट्टी करके घर चला गया लेकिन वह घर नहीं पहुंचा उसके मां  ने उसे फोन किया कि प्रिंस अभी घर नहीं पहुंचा है उसके बारे में कुछ पता है उसने कहा कि उसके दोस्त का आज जन्मदिन है वह वहां पर जा सकता है उन्होंने उसके दोस्त का उससे मोबाइल फोन नंबर मांगा तो उसने दे दिया कुछ समय बाद प्रिंस के दोस्त का उसे फोन आया और वह फोन पर उससे गाली-गलौज करने लगा कि तूने प्रिंस के घरवालों को फोन नंबर दिया है  तुझे छोड़ेंगे नहीं कुछ समय बाद वह तीन युवक अंशु बंटी और उनका एक साथी उनके घर के बाहर आ कर गाली गलौज करने लगे जब उसने गेट खोला तो वह तीनों घर के अंदर दाखिल हो गए और उससे मारपीट करने लगे इसी मारपीट में उन्होंने उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया जिस कारण वह बुरी तरह झुलस किया इस बारे थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस को सूचित किया है लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है तेजाब से हमला करने वाले हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं उधर एएसआई गुरमेल सिंह का कहना है कि उन्होंने इस मामले में बयान दर्ज कर लिए हैं जल्द ही कार्रवाई की जाएगी


Post a Comment