जालंधर गांव नहला
में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें 12 साल की छात्रा जो स्कूल जा रही थी इसी दौरान एक युवक ने उससे छेड़छाड़ की जब छात्रा ने इस बारे अपने परिवार को बताया तो परिवार वालों ने इस वारे पंचायत से बात की जब पंचायत बैठी तो युवक के परिवार वालों और बाहर से आए डेढ़ दर्जन के करीब युवकों ने गुंडागर्दी दिखाते हुए परिवार और पंचायत को धमकाना शुरू कर दिया सरपंच की चाबी भी छीन ली इसी बात को लेकर मामला भड़क गया और सभी थाना 5 में पहुंचे यहां छात्रा ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है कि युवक ने शनिवार सुबह उसे रास्ते में रोककर उससे छेड़छाड़ की जब उसने इस बात की शिकायत अपने परिवार वालों से की तो वहां पर उन लोगों ने उससे मारपीट भी की पुलिस मामले की जांच कर रही है