ठेको पर शराब सस्ती होने के बावजूद भी नहीं रुका अवैध शराब का धंधा ,बुली शराब तस्कर दे रहा है होम डिलीवरी पढ़े

 जालंधर पंजाब सरकार द्वारा ठेको पर शराब सस्ती कर दी गई है लेकिन इसके बावजूद भी अवैध शराब का धंधा करने वालों ने अपना धंधा नहीं समेटा है वह आज भी अपना धंधा जमाई बैठे हुए बस्ती दानिशमंदा के शिवा जी  नगर में अवैध शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है मशहूर शराब तस्कर बुली जो कि लंबे समय से अवैध शराब का धंधा कर रहा है कुछ समय पहले थाना 5 की पुलिस ने अवैध शराब सहित उसे काबू भी किया था

लेकिन उस समय उसने अपना धंधा बंद रखा लेकिन अब महंगी व्हिस्की का धंधा कर रहा है उसका धंधा करने का तरीका कुछ इस कदर है कि वह लोगों को होम डिलीवरी पहुंचा रहा है इस शराब तस्कर को किसका संरक्षण प्राप्त है यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ लेकिन वह अवैध शराब का धंधा कर रहा है इलाके में शराब तस्कर की चर्चा पूरी तरह फैली हुई है हालांकि कई शराब तस्करों ने धंधा इसलिए समेट लिया कि उन्हें अवैध शराब नहीं मिल पा रही है लेकिन बुली का धंधा जोरों पर है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह हर रोज 10 के करीब अवैध शराब की पेटियां का धंधा कर लेता है

Post a Comment