पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वांछित 2 भगौड़े किए गिरफ्तार...

जालंधर - थाना मैहतपुर की पुलिस ने अलग-अलग मामलों वांछित चल रहे 2 भगौड़े आरिपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरपाल सिंह उर्फ पाला पुत्र जोगा सिंह वासी हरिपुर, बलजिंदर सिंह पुत्र रंजीत सिंह वासी मुहेमा के रूप में हुई है। थाना प्रभारी महिंदरपाल ने बताया कि एएसआई दविंदर सिंह ने गुरपाल सिंह को 2020 के मुकद्दमें में भगौड़े को गिरफ्तार किया है। एएसआई परमजीत सिंह ने 2020 के मुकद्दमें में वांछित चल रहे बलजिंदर सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है


Post a Comment