फगवाड़ा- होशियारपुर रोड पर एक ढाबे में ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी में आग जला कर सो रहे 2 लोगों की सांस घुटने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है।मृतकों की पहचान हरदेव सिंह पुत्र रतन लाल और कमल पुत्र गोसायी राम दोनों वासी गांव बाहोवाल जिला होशियारपुर के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार होशियारपुर रोड स्थित हरमन ढाबे पर काम करने वाले 2 व्यक्ति, जिन्होंने ठंड से बचने के लिए कमरे का दरवाजा बंदकर अंगीठी में आग जलाकर सोए हुए थे और दरवाजा बंद होने के कारण गैस बनने से कमरे में सो रहे दोनों व्यक्तियों का दम घुटने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही थाना रावलपिंडी की पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।