जालंधर- थाना रामामंडी के अंतर्गत आती दकोहा चौकी की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 ग्राम हैरोइन बरामद की है। आरोपी की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गांव भैरोवाल तरनतारन के तौर पर हुई है। थाना रामामंडी के प्रभारी अजैब सिंह औजला ने बताया दकोहा चौकी के इंचार्ज एसआई मदन सिंह अपनी पुलिस पार्टी सहित गणेश नगर मौजूद थे। उसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर घबरा कर पीछे भागने की कोशिश करने लगा। मौके पर तैनात एएसआई मदन सिंह ने पुलिस पार्टी सहित उसे रोककर जब उसकी तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 20 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!