45 दिन के लिए बंद रहेगा यह फ्लाइओवर, रूट डायवर्ट...

 नई दिल्ली- लिंक रोड के निर्माण के लिए 45 दिनों के बंद आश्रम फ्लाईओवर के पास की सड़कों पर  भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला। गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिलीं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जो रूट डायवर्ट किया है, उसका इस्तेमाल कर रहे लोग भी घंटों जाम में फंसे रहे। आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाईओवर से जोड़ा जा रहा है, इसके लिए आश्रम फ्लाईओवर डेढ़ महीने तक बंद रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जाम और असुविधा से बचने के लिए अशोक नगर या झंडूपुरा बॉर्ड रूट जैसे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। इतना ही नहीं रियल-टाइम मदद के लिए, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अपना हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया है




Post a Comment