युवक की हार्टअटैक से मौत, पढ़ें...

 सरी : कनाडा के सरी से फिर दुखद खबर सामने आई है। सरी में रहते एक पंजाबी युवक की हार्टअटैक से मौत हो गई है। शमशेर गिल उर्फ ​शैरी गिल मूलरूप से लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा का रहने वाला था। उसकी 2019 में शादी हुई थी और अभी वह परिवार सहित कनाडा ही रहता था। कल उसकी अचानक तबीयत खराब हुई। उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसकी मौत का कारण हार्टअटैक बताया है। बता दें कि कनाडा में नौजवानों की हार्टअटैक से मौत के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।






Post a Comment