नाले में गिरी कार, कार सहित परिवार गिरा नाले में...

 फरीदकोट - फरीदकोट से सराएनागा श्री मुक्तसर साहिब जाने वाली सड़क पर सेम नाले के नजदीक देर रात हादसा हो गया। इस हादसे में एक परिवार कार सहित नाले में गिर गया। परिवार अपनी कार में कमेयाना से गांव फिडे कलां जा रहा था। गनीमत यह रही कि नाले में ज्यादा पानी नहीं था। सभी लोग कार के शीशे तोड़कर बाहर निकला। सुबह होते ही लोगों ने ट्रैक्टर से कार को खींच कर बाहर निकाला। पुल के नवनिर्मित होने के कारण एक अस्थायी सड़क तैयार की गई थी। आसपास के गांवों के लोगों ने प्रशासन और ठेकेदार पर पुल खुलवाने में लापरवाही करने का आरोप लगाया।





Post a Comment