सिनेमैटोग्राफर पीटर परेरा का निधन...

 मुंबई- हिंदी सिनेमा के मशहूर सिनेमैटोग्राफर पीटर परेरा का निधन हो गया है। डिजिटल फोटोग्राफी से बरसों पहले साधारण कैमरे की मदद से बड़े पर्दे पर स्पेशल इफेक्ट्स के जरिये चौंकाने वाले दृश्य रचने में पीटर परेरा ने खास पहचान हासिल की थी। दिग्गज के निधन की खबर एक्टर अभिषेक बच्चन ने ट्विटर के जरिए शेयर की है।पीटर परेरा 93 साल के थे और 20 से अधिक सालों से वह अंधे थे। उन्हें मिस्टर इंडिया (1987), शेषनाग(190), अजूबा(1991), बॉर्डर(1997) और आ गले लग जा (1973) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। होमी वाडिया की पौराणिक फिल्मों के फिल्मकार बाबू भाई मिस्त्री की शागिर्दी में पीटर परेरा ने काम सीखा था और अनिल कपूर की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में उनकी ट्रिक फोटोग्राफी को दुनिया भर में सराहा गया था।





 

Post a Comment