दुकान के बाहर खड़ी बाइक चोरी, पढ़ें....

 जालंधर- बीते दिन राजनगर में बाइक चोरी करने का मामला सामने आया है। जहां पैदल जा रहे चोर ने मार्किट खुली होने के बावजूद दुकान के बाहर से बाइक चोरी कर ली। इस मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि राज नगर में मोबाइल की दुकान के बाहर खड़ी बाइक को देख पहले चोर पैदल थोड़ा आगे चला जाता है। फिर वापिस आकर सामने गली चला जाता है। जहां पर वह जेब से कुछ चाबियां निकालता है और दुकान के बाहर खड़ी स्पलेंडर बाइक को आकर लगाता है। जिसके बाद वह वहां से बाइक नबंर PB-O8-bz-1197 लेकर फरार हो जाता है 



Post a Comment