इस कंटेस्टेंट ने जीता बिग बॉस 16 का खिताब....

 मुंबई- टीवी के दुनिया का बेहद ही पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस को आज उसका 16वां विजेता मिल गया हैबिग बॉस 16 का ताज रैपर एमसी स्टैन के सिर सजा है। टॉप थ्री में प्रियंका, शिव और स्टैन रहे। बिग बॉस 16 में बड़ा उल्टफेर देखने को मिला। जिस प्रियंका चौधरी को सभी विनर के रूप में देख रहे थे,अचानक ही उसे विनर की रेस से बाहर होना पड़ा। हालांकि सलमान खान भी इस बात से हैरान थे। प्रियंका के बाहर होने के बाद फाईनिलिस्ट की रेस में स्टैन और शिव रहे। सलमान खान ने बिग बॉस 16 का विनर एमसी स्टैन को घोषित किया। इससे पहले फाइनलिस्ट में एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, शालिन भनोट, प्रियंका चहर चौधरी और अर्चना गौतम शामिल रहे। पहले शालिन और फिर अर्चना बाहर हुए।





Post a Comment