हैरोइन सप्लाई करने आया तस्कर गिरफ्तार, पढ़ें..

 लुधियाना- थाना लाडोवाल के अधीन आती पुलिस चौकी हम्बड़ा ने  एक नशा तस्कर को हैरोइन सहित  गिरफ्तार किया है।आरोपी की पहचान महिन्द्र सिंह कंधारा पुत्र दोना सिंह निवासी नया रजापुर के तौर पर हुई है।  चौकी इंचार्ज गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति हैरोइन की सप्लाई करने सतलुज पुल के खैहरा बेट की तरफ आ रहा है। चौकी इंचार्ज ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए गांव खैहरा बेट के पास स्पैशल नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया, जब पुलिस टीम ने व्यक्ति को चैकिंग के लिए रोकना चाहा तो वह पुलिस टीम को देख पीछे मुड़कर भागने लगा, पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उससे 20 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी पर थाना लाडोवाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 



Post a Comment