जालंधर- महानगर में पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल के आदेश पर क्राइम की वारदातों के खिलाफ की गई कार्रवाई के तहत पुलिस ने हैरोइन सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी जरकिरनजीत सिंह तेजा, पीपीएस कंवलप्रीत सिंह, एडीसीपी इनवेस्टिगेशन निरमल सिंह के निगरानी में सीआईए स्टाफ के इंचार्ज अशोक कुमार ने 2 नशा तस्करों को स्विफ्ट डिजायर कार नंबर पीबी-02-बीई-9163 सहित काबू करके 1 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है। अशोक कुमार ने बताया कि तिथि 10-2-2023 को वह पुलिस टीम के साथ गश्त दौरान उन्होंने शकी व्यक्तियों के संबंध में लद्देवाली यूनिवर्सिटी से जंडू सिंघा रोड़ पर मौजूद थे। इस दौरान पेट्रोल पंप रोड़ से सूची पिंड की ओर आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट कार PB-02-BE-9163 शक के आधार पर रोका। कार में सवार तरसेम सिंह मल्ली उर्फ सोमा पुत्र सुखराज सिंह निवासी सुहरा, लोपोके अमृतसर और हरपाल सिंह उर्फ भालू पुत्र कशमीर सिंह निवासी मादोके, लोपोके अमृतसर से तालाशी दौरान 1 किलो 100 ग्राम हैरोइन बरामद की।आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा नंबर 49 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना रामामंडी में मामला दर्ज कर लिया है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!