जालंधर- देहात की क्राइम ब्रांच टीम ने सुक्खा काहलवां गिरोह के 3 गुर्गों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। देहात एक पीपीएस वरिष्ठ पुलिस कप्तान स्वर्णदीप सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत पीपीएस सरबजीत सिंह बाहिया की अगुवाई में क्राइम ब्रांच के इंचार्ज पुष्प बाली के नेतृत्व में टीम ने सुक्खा काहलवां गैंग के 3 गुर्गों को हथियारों सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से पुलिस ने एक पिस्टल 32 बोर, 3 जिंदा रौंद, 2 दातर बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निज्जर पुत्र जसवीर सिंह निवासी गांव जैरामपुर थाना सुभानपुर जिला कपूरथला, बलजिंदर सिंह उर्फ मोहर लक्खन पुत्र जसपाल सिंह निवासी लक्खनकलां थाना सदर, जिला कपूरथला, सुखपाल सिंह उर्फ मंगा पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव पतड़ खुर्द थाना करतारपुर के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि इनमें से काबू किया गया गोपी सुक्खा काहलवां का काफी नजदीकी है और उसके कत्ल का चश्मदीद गवाह भी है। जिस पर पहले भी कई मामले दर्ज है। गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी अपने साथियों के साथ तलजिंदर सिंह उर्फ मोहर और सुखपाल सिंह उर्फ मंगा के सहयोग से एक अलग गिरोह बनाया है। उनके पास अवैध हथियार और तेजधार हथियार हैं। इनके खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए हैं। गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, बलजिंदर सिंह उर्फ मोहर और सुखपाल सिंह उर्फ मंगा जो करतारपुर कपूरथला रोड स्थित एक गोदाम के गोदाम के पीछे बे-आबाद जगह पर बैठकर बैंक के एटीएम लूटने और डाका डालने की योजना बना रहे थे।इनके साथी विक्की और नली ने गाड़ी लेकर आना था जोकि यह वहां पर अपने दोस्तों का इंतजार कर रहे थे। इन्होंने विदेश में बैठे सुखवीर सिंह उर्फ सोफी निवासी यूएसए, दलजीत सिंह को घायल करने संबंधी सुपारी ली हुई थी। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई बलविंदर सिंह ने मुकद्दमा नंबर 18 दिनांक 10-02-2003 क्राइम 399/402/120-बी 1° 25-54-59 आर्म्स एक्ट थाना करतारपुर जिला जालंधर देहात में रजिस्टर करके आगे की जांच शुरू कर दी है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!