जालंधर- दिहाती पुलिस ने गत दिनों थाना मकसूदां के अंतर्गत आती मंडी चौकी के समीप एक वृद्ध एनआरआई को 4 अज्ञात लुटेरों ने हमला कर लूटपाट की थी। पुलिस ने एनआरआई गुरशरण सिंह निवासी थाना सुल्तानपुर जिला कपूरथला के बयानों पर मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई थी। पुलिस ने आरोपियों से गिरफ्तारी के दौरान एक सोने का कड़ा, अंगूठी व मार्का स्विफट डिजायर गाड़ी नंबर PB-30-Z-5866 बरामद की है।डी.एस.पी करतारपुर सुरेंद्र पाल धोगड़ी ने बताया कि इस लूट की वारदात एनआरआई की पत्नी सुखदीप कौर की पहली शादी में हुए बेटा रणदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र सुखदेव सिंह जिला फिरोजपुर ने अपने साथियों सहित मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों में सुखदीप कौर की पहली शादी में हुआ बेटा तथा उसके 2 साथी अमनदीप सिंह उर्फ अमना पुत्र स्वर्गीय गुरदीप सिंह जिला फिरोजपुर, बेअंत सिंह पुत्र करतार सिंह फिरोजपुर, जगतार सिंह उर्फ लाडा निवासी लहुके खुर्द जिला फिरोजपुर को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया है तथा बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि गत 9 फरवरी को एन.आर.आई. गुरशन सिंह अपने पत्नी के साथ कनाडा वापस जाने के लिए स्विफट डिजायर में इंडो कनेडियन बस लेने के लिए जालंधर को जा रहे थे तभी गांव मंड के आगे पेट्रोल पंप से आगे गाड़ी खराब हो गई। इस दौरान 4 अज्ञात व्यक्ति मुंह ढके हुए वहां परा आए और एनआरआई परिवार पर हमला कर दिया। इस दौरान एक लड़के ने तो आंखों में मिर्ची तक डाल दी और एनआरआई दंपति का सोने का कड़ा, अंगूठी व कनाडा की सभी आई.डी प्रूफ, एटीएम कार्ड व 1400 डालर छीन कर फरार हो गए थे।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!