जींद- जिले के नरवाना में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 2 भाईयों को टक्कर मार दी। हादसे में बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटे भाई का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। छोटे भाई की हालत भी गंभीर बनी हुई है। दोनों भाईयों को टक्कर मारने के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। बता दें कि मृतक जसबीर शादीशुदा था और उसके 3 बच्चे थे। नरवाना थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गुरुसर गांव के रहने वाले जसबीर व जसविंद्र दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं। रविवार शाम दोनों बाइक पर सवार होकर नरवाना से गुरुसर की तरफ जा रहे थे। गांव मोहलखेड़ा के नजदीक पहुंचने पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगने से कार सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई, जिससे दोनों भाई घायल हो गए। दोनों को नरवाना के सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। इलाज के दौरान जसबीर की मौत हो गई, जबकि उसके छोटे भाई की हालत गंभीर बनी हुई है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!