नई दिल्ली- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज भी स्थिर रहीं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर लंदन ब्रेंट क्रूड बढ़कर 86.39 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 2.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 79.76 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।घरेलू स्तर पर तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी टिकाव रहा। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।