मकान को लगी भीषण आग, महिला जिंदा जली, गाय, भेड़ और बकरियाँ जल कर राख..

 रामपुर बुशहर- ग्राम पंचायत शाधार के रंगोरी गांव के ठारलु खलटी में आगजनी की घटना सामने आई है। यह घटना बीती रात हुई जिसमें मौके पर ही एक बुजुर्ग महिला शुक्रि देवी पत्नी मोहन लाल उम्र 75 वर्ष की जलकर मौत हुई है। यह आग पूर्व उप प्रधान मानसीग के घर पर लगी है, जिसकी माता इस आगजनी घटना में जल गई है।  इस आगजनी घटना में 3 जरसी गाय व 5 भेड़ बकरियाँ भी जल कर राख हो गई है। उप प्रधान साधार दिलीप ने बताया कि यह घटना रात के समय लगभग 2 से 3 बजे सामने आई, जब सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान आठ कमरों वाला लकड़ी का मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि गांव सड़क से काफी दूर है, जिस कारण आग पर काबू पाना भी लोगों को मुश्किल हो गया। इसकी सूचना लोगों को समय पर नहीं मिल पाई। सुबह के समय लोगों को इसकी जानकारी मिली और लोग मौके पर पहुंचे हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।


Post a Comment